लोकप्रिय डांस ग्रुप ‘द क्विकस्टाइल’ की भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुई मुलाकात, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'द क्विकस्टाइल' के साथ मुलाकात की।

Advertisement

Virat Kohli with The Quickstyle Dance Group (Pic Source-Instagram)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में नॉर्वेजियन डांस ग्रुप ‘द क्विकस्टाइल’ के साथ मुलाकात की। बता दें, ‘द क्विकस्टाइल’ डांस ग्रुप सिर्फ नॉर्वेजियन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह शानदार ग्रुप इस समय भारत आया हुआ है और इसी के साथ उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के साथ मुंबई में मुलाकात की।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ तस्वीरें भी साझा की जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ने ‘द क्विकस्टाइल’ डांस ग्रुप के साथ मुलाकात की। यही नहीं भारतीय बल्लेबाज ने इस ग्रुप के साथ डांस भी किया और उसकी वीडियो डांस ग्रुप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की।

विराट कोहली ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, ‘सोचिए आज मैं मुंबई में किनसे मिला @thequickstyle।’ वहीं द क्विकस्टाइल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ‘जब विराट कोहली और क्विकस्टाइल’।

ये रही वीडियो और तस्वीर:

बता दें, द क्विकस्टाइल ने कई बॉलीवुड गानों में भी डांस की वीडियो बनाई है। उनकी भारत में भी फैन फॉलोइंग काफी है। कई लोग उनके डांस के दीवाने हैं।

विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और चौथे टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा था। यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक जबकि टेस्ट फॉर्मेट में यह उनका 28वां शतक था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से मात दी।

अब इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। तमाम फैंस यही दुआ करेंगे कि विराट कोहली इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत ने अपनी जगह बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement