विराट कोहली के उपर पश्चिम बंगाल के क्लास 10 के पेपर में पूछा गया ये प्रश्न

Advertisement

Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर को पिछले कुछ समय से जिस तरह से उंचाई पर ले जाने का का किया है उसके बाद उनकी तारीफ़ हर जगह पर हो रही है. पिछले महीने खत्म हुए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान वे ऐसे अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान शतक लगाया था. वहीँ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 5-1 से जीत दिलाने के साथ उन्होंने 3 शतक इस वनडे सीरीज में जड़ दिए थे.

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट से दूर लेकिन खबरों से नहीं

विराट कोहली भले ही इस समय श्रीलंका में चल रही ट्राई टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा ना हो जिसमे भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर इसके इस सीरीज के फाइनल मैच में अपनी जगह को बना लिया हो लेकिन कप्तान कोहली मीडिया के नजर में हर समय रहते है और ऐसा ही कुछ उदहारण हमें पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है.

10 नंबर का सवाल कोहली पर

कोलकाता में इस समय छात्रों के बीच विराट कोहली चर्चा का विषय का बने हुए है क्योंकी क्लास 10 के एग्जाम चल रहे है, जिसमे छात्रों को एक सवाल देखकर उस समय बड़ी हैरानी हुयीं जब उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर 10 नंबर का सवाल पूछा गया जिसमे उनसे उनके जीवन के बारे में छोटा सा बायो लिखने के लिए कहा गया.

सभी छात्र हुए खुश

अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में सवाल देखकर जहाँ एक तरफ छात्रों को हैरानी हुयीं वहीँ वह काफी खुश भी नजर आयें और इस सवाल का जवाब देने में उन्हें मजा भी आया. बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मी रत्न शुक्ला जिन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है उन्होंने इस कदम को काफी अच्छा बताते हुए कहा कि “कोहली इस समु सभी के आदर्श बने हुए है और उन्होंने जिस तरह की मेहनत दिखाई हिया उससे सभी को प्रेरणा मिलती है जो सभी छात्रों के लिए काफी अच्छा उदहारण भी है. मैं इस कदम की तारीफ़ करता हूँ और मुझे विश्वास है कि सिर्फ माध्यमिक में नहीं बल्कि बोर्ड एग्जाम में भी ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे.”

Advertisement