सभी जगह आलोचना के बाद कप्तान विराट कोहली के लिए यहाँ से आयीं साल 2018 की पहली खुशी की खबर
अद्यतन - जनवरी 18, 2018 1:16 पूर्वाह्न
भले ही भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट मैच हार गयीं हो लेकिन विराट कोहली के लिए इस साल कुछ अच्छी खबर तो आयीं जो आईसीसी ने अपनी साल के अवार्ड लिस्ट के नोमिनेशन जारी करके दी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने सालाना वार्षिक अवार्ड के लिए तीन कैटेगिरी में नोमिनेट हुए है.
इन तीन अवार्ड के लिए नोमिनेट हुए कोहली
विराट कोहली जिनका एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में साला 2017 काफी शानदार बीता है उन्हें आईसीसी के तीन आवर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है जिसमे वनडे प्लेयर ऑफ दी इयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ दी इयर और साथ ही सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड फोर दी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ दी इयर के लिए नोमिनेट किया गया है.
2012 में जीता था इस अवार्ड को
विराट कोहली को इससे पहले साल 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ दी इयर का अवार्ड मिल चुका है और इस बार कोहली के साथ इस नोमिनेश में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर रशीद खान शामिल है.
ये भारतीय खिलाड़ी भी हुए नोमिनेट
आईसीसी के इस सालाना अवार्ड के लिए विराट कोहली के आलवा जो दूसरे भारतीय खिलाड़ी अवार्ड के लिए नोमिनेट हुए है उसमे बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और रोहित शर्मा है. जिसमे कुलदीप को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी इयर में नोमिनेट किया गया है तो रोहित को टी20 परफॉर्मर ऑफ दी इयर में नोमिनेट किया गया है.
आईसीसी के अवार्ड के लिए कौन है हक़दार यहाँ पर देखिये पूरी लिस्ट –
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ दी इयर – शादाब खान, हसन अली, कुलदीप यादव, डेविड मलान
वनडे प्लेयर ऑफ़ दी इयर – विराट कोहली, हसन अली, रशीद खान, जो रूट
टेस्ट प्लेयर ऑफ दी इयर – स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियम्सन, कगिसो रबाड़ा, जेम्स एंडरसन, नाथन लियोन.
टी20 परफोर्मर ऑफ़ दी इयर – रशीद खान 5/3 विरुद्ध आयरलैंड, असेला गुणारत्ने 84(46)* विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, यजुवेंद्र चहल 6/25 विरुद्ध इंग्लैंड, एवन लुईस 125(62)* विरुद्ध भारत, रोहित शर्मा 118(43)* विरुद्ध श्रीलंका