एडिलेड में विराट कोहली की एक चाल हिट, दूसरी फ्लॉप, वर्ल्ड कप में कैसे करेंगे मैनेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडिलेड में विराट कोहली की एक चाल हिट, दूसरी फ्लॉप, वर्ल्ड कप में कैसे करेंगे मैनेज

virat kohli (photo by ICC/twitter)
virat kohli (photo by ICC/twitter)

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 6 विकेट की जीत से भारत ने न सिर्फ सीरीज में 1-1 से बराबरी की बल्कि कप्तान विराट कोहली को भी बड़ी राहत दी है। इस मैच से उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर माने जाने वाला पुराना महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर मिल गया है। एडिलेड में कोहली ने दो चाल चली। इनमें से एक हिट रही और दूसरी को बुरी तरह फ्लॉप रही।

अकसर यह सवाल उठता रहा है कि वर्ल्ड कप में कोहली की पसंद धोनी होंगे या ऋषभ पंत। इस मैच में सभी को इस सवाल का जवाब मिल गया। कोहली ने भी मैच के बाद धोनी की जमकर तारीफ की।

कोहली ने कहा कि आज महेंद्र सिंह धोनी की क्लासिक पारी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं होता। धोनी मैच को आखिर तक ले गए और फिर उसे खत्म किया। केवल धोनी ही जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।

कोहली ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा इसमें कोई शक ही नहीं कि धोनी को इस टीम का हिस्सा होना ही चाहिए। कोहली के इस जवाब से साफ हो गया कि धोनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होंगे।

एक तरफ धोनी सफल रहे तो दूसरी ओर कोहली ने नंबर 4 पर अंबाति रायडू को खिलाया। रायडू पर कोहली को तो पूरा भरोसा है लेकिन इस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए जिस टेंपरामेंट की आवश्यकता होती है वह उनमें दिखाई नहीं देता। वह इस मैच में भी ज्यादा सफल नहीं रहे और 24 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

वर्ल्ड कप एक बड़ा स्टेज है और यहां नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए रायडू सही बल्लेबाज नहीं दिखाई देते। धोनी तो बड़े बल्लेबाज है। उनमें हर स्थिति से टीम को उबारने की क्षमता है। वह संयम भरी पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में माहिर है। जरूरत पड़ने पर अपने हैलीकॉप्टर शॉट लगाकर भी टीम को जीता सकते हैं।

बहरहाल अब विश्व कप से पहले कोहली के सामने सबसे बड़ी समस्या नंबर 4 पर खेलने के लिए एक बल्लेबाज को ढूंढना है। उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर भी ढूंढना होगा जो बल्लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी भी कर सके।

close whatsapp