कप्तानी का दबाव हटते Virat Kohli का दिखा दबदबा, ICC टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे 7वें स्थान पर

विराट कोहली ने रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाई है।

Advertisement

Virat Kohli. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

19 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया। जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाने का इनाम मिला और इसके चलते उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में अनफिट होने की समस्या के चलते नहीं खेला था, जिसके बाद उन्होंने केपटाउन टेस्ट मैच में पूरी तरह से फिट होकर वापसी करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली जब टीम के बाकी खिलाड़ी साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे।

कोहली को इस अर्धशतकीय पारी के चलते अब 767 रेटिंग अंक हो गए हैं। अब वह रैंकंग में मार्नश लाबुशाने. जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड से पीछे हैं।

एशेज 2021-22 में बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले का कमाल साफतौर पर देखने को मिला था, जिसके बाद वह अब 7 स्थानों की छलांग लगाने के साथ रोहित शर्मा के साथ सीधे 5वें पायदान पर संयुक्त रूप से पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के उप-कप्तान टॉम लेथम को भी उनके दोहरे शतक का लाभ रैंकिंग में मिला है।

विराट कोहली एकमात्र भारतीय जिनकी रैंकिंग में दिखा सुधार

जहां विराट कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाई वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकबार फिर से टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में पहुंच गए हैं। जिसमें केपटाउन टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल करने का लाभ उन्हें मिला है, इसमें बुमराह ने पहली पारी में जहां 5 तो वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा पैट कमिंस और रविचंद्रन अश्विन इस समय गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-2 स्थान पर बने हुए हैं।

यहां पर देखिए ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग

खिलाड़ी टीम रेटिंग
मार्नश लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया 935
जो रूट इंग्लैंड 872
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 862
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 845
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया 773
रोहित शर्मा भारत 773
विराट कोहली भारत 767
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 754
बाबर आजम पाकिस्तान 750
टॉम लेथम न्यूजीलैंड 728

Advertisement