मैच के बाद भी अभ्यास करते हुए दिखे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे विराट कोहली।

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

आज इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच का सबसे अहम दिन है, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत का कई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी आखिरी दिन की तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर सामने आई है।

Advertisement
Advertisement

मैच के बाद क्या कर रहे थे विराट कोहली?

टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने मैच पर अब बराबर की पकड़ बना ली है। दूसरी ओर मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली को मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया, जिसकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

*स्पोर्ट स्टाफ की मदद से विराट कर रहे थे बल्लेबाजी का अभ्यास।
*बाउंड्री के पास अभ्यास कर रहे थे कप्तान कोहली।
*पहली पारी में असफल रहे थे विराट।

विराट की तस्वीर

मैच की पहली पारी में विराट के साथ क्या हुआ था?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से शांत है और वो लाल गेंद के खिलाफ कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते वो क्रिकेट पंडितों के निशाने पर आ गए हैं, साथ ही पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट फ्लॉप रहे थे।

*पहली बारी में गोल्डन डक पर शिकार हुए थे विराट कोहली।
*एंडरसन ने विराट कोहली को बनाया था अपना शिकार।
*टेस्ट फॉर्मेट में एंडरसन ने किया विराट को छठी बार आउट।
*साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने लगाया था आखिरी शतक।
*पहली बारी में गोल्डन डक पर शिकार हुए थे विराट कोहली।
*एंडरसन ने विराट कोहली को बनाया था अपना शिकार।
*टेस्ट फॉर्मेट में एंडरसन ने किया विराट को छठी बार आउट।
*साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने लगाया था आखिरी शतक।
*उसके बाद से हर दौरे पर संघर्ष करते दिख रहे हैं किंग कोहली।

मैच के चौथे दिन क्या हुआ?

मुकाबले के चौथे दिन मौसम ने साथ दिया, जिसके बाद मैच शानदार रहा और आखिरी गेंद तक मैच में भरपूर रोमांच बना रहा। वहीं आज इस मैच का परिणाम निकलने की पूरी उम्मीद है।

*टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 157 रन और।
*रोहित और पुजारा को टीम से काफी उम्मीद।
*बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाज कर सकते हैं बड़ा उलटेफर।

Advertisement