मैच के बाद कोहली बोले- जब मैं 19 साल का था, तो इस बल्लेबाज़ की तरह नहीं कर पाता था बल्लेबाज़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच के बाद कोहली बोले- जब मैं 19 साल का था, तो इस बल्लेबाज़ की तरह नहीं कर पाता था बल्लेबाज़ी

Shami and Kohli
Shami and Kohli (Twitter)

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ भी जीत ली। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने अब 3-0 की अजय बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब टीम इंडिया की निगाहें पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने की होंगी।

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने न्यूजीलैंड बल्लेबाज़ 49 ओवरों में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मोहम्मद शमी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। टीम इंडिया के लिए जीत की बुनियाद का आगाज़ मोहम्मद शमी ने पिछले मैचों की तरह किया।

मोहम्मद शमी ने खतरनाक बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो को सस्ते में आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। शमी ने बीच के ओवरों में भी दमदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने 9 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मैच के बाद कोहली ने कही ये बात

मैच के बाद कप्तान कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर काफी खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान आप को अपनी टीम से इतना बेहतर कुछ नहीं मिल सकता।

कोहली ने कहा कि कुशल रणनीति और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हम लगातार तीन मैच जीत पाए। कोहली ने कहा कि अब प्रयास बाकी बचे दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का होगा।

कोहली ने कहा कि उन्होंने शुभमन गिल को नेट पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा “ मैंने शुभमन गिल को नेट पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा, तब मैंने सोचा कि जब मैं खुद 19 साल का था तो शुभमन गिल के बराबर 10 प्रतिशत भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाता था” । माना जा रहा है कि अगले दो वनडे मैचों में शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया जा सकता है।

close whatsapp