खबर पक्की है! T20 World Cup 2024 में खेलेंगे विराट कोहली

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह हुई पक्की।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 के समापन के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है। वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन प्लेयर्स के IPL परफॉरमेंस को देखकर किया जाएगा। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारतीय सेलेक्टर्स कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

ऐसा कहा जा रहा था कि, शायद विराट कोहली और कुछ बड़े प्लेयर्स को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है वो थोड़ी चौंकाने वाली है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में फिलहाल कोई भी बड़ा बदलाव करने के मूड में नहीं हैं। खबर ये है कि, विराट कोहली का टी20 विश्व कप का टिकट करीब करीब पक्का हो गया है।

T20 World Cup में विराट कोहली की जगह हुई पक्की

दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बीच सेलेक्टर्स बाकी नामों को लेकर पसोपेश में हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अगर ओपनिंग करते हैं तो फिर शुभमन​ गिल को कहां फिट किया जाए, ये सवाल बड़ा है। शुभमन गिल ने अभी तक अपना वो रूप आईपीएल में नहीं दिखाया है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। लेकिन इस आईपीएल में विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।

आपको बता दें कि, विराट कोहली ने IPL 2024 में 5 मैच खेलकर 316 रन बना दिए हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के अलावा केवल जॉस बटलर ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस आईपीएल में शतक लगाया है। हालांकि ये बात सही है कि उनका स्ट्राइक रेट कुछ कम है। कोहली ने अब तक जो 8 शतक आईपीएल के इतिहास में लगाए हैं, इस साल वाला सबसे धीमा है। लेकिन वे जिस तरह से रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए अब वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पक्की है।

माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर टीम इंडिया का सेलेक्शन हो जाएगा। जो 6 टीमें आईपीएल के पहले राउंड से बाहर हो जाएंगी, उनके खिलाड़ी पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अमेरिका रवाना हो जाएंगे, वहीं जो 4 टीमें बचेंगी, उन टीम के खिलाड़ी बाद में जाएंगे।

Advertisement