रोहित को बेस्ट कैप्टन तो डिविलियर्स को मिलेगा बेस्ट बल्लेबाज का अवाॅर्ड, जानें IPL के 15 साल पूरे होने पर किस खिलाड़ी को क्या मिलेगा?

31 मार्च 2023 से खेला जाएगा आईपीएल का आगामी सीजन 

Advertisement

Virat Kohli, Rohit Sharma and AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 सीजन खेले जा चुके हैं और 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से खेला जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल की शुरूआत 20 फरवरी, 2008 को हुई थी, और तब से लेकर अब तक इस लीग ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और क्रिकेट के मौजूदा समय में यह वर्ल्ड क्रिकेट के क्रिकेट कैलेडंरों में अहम स्थान रखती है।

Advertisement
Advertisement

तो दूसरी तरफ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क जिसके पास आईपीएल 2023 टीवी प्रसारण के अधिकार हैं, उसने आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर इस बड़े धूम-धाम से सेलेब्रेट करने की घोषणा की है। और इसी कड़ी में वह टूर्नामेंट के इतिहास में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवाॅर्ड देने वाले हैं।

गौरतलब है कि स्टार स्पोर्ट्स ‘Incredible Premier League awards’ के तहत लीग के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अवाॅर्ड्स दिए जाएंगे। जिसमें हम आपको कैटेगिरी के बारे में बताएं तो वह वो है बेस्ट कैप्टन, बल्लेबाज, गेंदबाज और इम्पैक्ट प्लेयर।

रोहित बने आईपीएल के बेस्ट कैप्टन

बता दें कि अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान चुना गया है, और इस मामले में उन्होंने चार बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

तो वहीं इस अवाॅर्ड के मिलने पर रोहित शर्मा ने कहा- आप सभी का समर्थन और वोट के लिए धन्यवाद। यह मेरे और फ्रेंचाइजी के लिए बहुत मायने रखता है। बिना किसी संदेह के फैंस इस टीम की बैकबोन हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ लीग इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, खिलाड़ी व मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को चुना गया है। बता दें कि उन्होंने इस मामले में सीएके के चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा लीग इतिहास के सर्वकालिक गेंदबाज का अवाॅर्ड मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को दिया गया है। तो वहीं लीग के इतिहास में ओवरऑल इम्पैक्ट के लिए आंद्रे रसेल को चुना गया है।

दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को एक सीजन (2016) में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए व सुनील नारायण को साल 2012 आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से, एक सीजन में बेहतरीन गेंदबाज का अवाॅर्ड दिया गया है।

Advertisement