शुभमन गिल की बल्लेबाजी के फैन हुए विराट, तीसरे वनडे मैच में ड्रेसिंग रूम से कोहली ने किया उनका अभिवादन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 37 रन की पारी खेली।

Advertisement

Shubman Gill Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शुभमन गिल ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन अपने कुछ शॉट्स से उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अपना फैन बना लिया।

Advertisement
Advertisement

मिचेल स्टार्क के खिलाफ शुभमन गिल के अटैक को देख दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी दाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए। विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान ताली बजाकर शुभमन का अभिवादन करते हुए नजर आए।

शुभमन गिल के फैन हुए विराट और रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। टीम इंडिया ने पहले मैच में जैसे-तैसे केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की पारी के दम पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन दूसरे मैच में 117 और तीसरे वनडे में 270 रन का पीछा करते हुए 248 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत करती हुई नजर आई। मिचेल स्टार्क पिछले दो वनडे मैचों में भारत के लिए काल साबित हुए थे। लेकिन तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने मिचेल स्टार्क को अपना निशाना बनाया।

पारी के पांचवे ओवर के दौरान शुभमन गिल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ दो लगातार बाउंड्री लगाई। शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख पवेलियन पर बैठे विराट कोहली शुभमन की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए। कोहली खड़े होकर शुभमन गिल के लिए ताली बजाते हुए नजर आए। मैदान पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा भी शुभमन की पारी से प्रभावित दिखे।

यहां देखें शुभमन गिल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वो वीडियो-

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच तीसरे वनडे मैच में 65 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा (30 रन) और शुभमन गिल (37 रन) पर विकेट खो बैठे। हालांकि जब तक विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक टीम इंडिया मैच में बनी हुई थी। लेकिन टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement