रोहित, विराट और राहुल को लेकर वसीम अकरम का बड़ा बयान, कहा- स्टार्क के गेंदबाजी के आगे ये सभी….

वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ की और उन्हें दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया।

Advertisement

Wasim Akram (Image Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में खतरनाक गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए। वहीं इस मैच को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी राय रखी है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज अक्सर बाएं हाथ के गेंदबाज के एंगल में फंस जाते हैं-वसीम अकरम 

बता दें हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं। राहुल ने तो पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि सिर्फ ये बल्लेबाज ही नहीं अन्य बल्लेबाज भी बाएं हाथ के गेंदबाज के एंगल में अक्सर फंस जाते हैं। जिस पिच पर मैच खेला गया मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में मैच देख रहा हूं। लेकिन विराट, रोहित, राहुल जैसे भारतीय बल्लेबाजों के पास वो काबिलियत है और वह जानते हैं कि बाएं हाथ के गेंदबाजों का कैसे सामना करना है।

वहीं वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ की और उन्हें दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि, यह एक छोटा मैच था और ऑस्ट्रेलिया ने काफी बेहतरीन खेला। मुझे लगा कि गेंद विशाखापत्तनम की विकेट पर सीम कर रही थी। लेकिन उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने बहुत तेजी से रन बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने मोहम्मद सिराज के कुछ ओवर्स देखे, दरअसल गेंद दोनों तरफ सीम कर रही थी। कुछ दिन ऐसे होते हैं जो गेंदबाजों के लिए होते हैं। मिचेल स्टार्क को शानदार गेंदबाजी करने के लिए बधाई। उन्होंने पहले टॉप थ्री विकेट चटकाए और फिर दो विकेट और निकाले। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक महान गेंदबाज हैं। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।

Advertisement