इसलिए अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू

Advertisement

Virat Kohli of RCB. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल में अब तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू नहीं तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। बड़ी बात यह है कि हर बार इस टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जाता है।

Advertisement
Advertisement

कोहली जब भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं तो वह महानतम कप्तानों में रहते हैं। कोहली की विशेषता है कि वह नए खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन आरसीबी की कप्तानी करते समय स्थितियां बदली सी नजर आती है।

इन दिग्गजों का साथ भी नहीं कर सके कमाल : डीविलियर्स, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, शेन वॉटसन, मिचेल स्टार्क क्रिस वोक्स जैसे दिग्गज आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं। इन दिग्गजों की वजह से टीम का तालमेल सही नहीं बैठ पाया। किसी भी टीम की सफलता के लिए टीम संयोजन का सही होना बेहद जरूरी है। यह कमी भी खली, टीम कभी एकजुटता के साथ मैदान में खेलती नजर नहीं आई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का आईपीएल में प्रदर्शन : रॉयल चैलेंजर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम सबसे पहले 2009 में फाइनल में पहुंची, यहां उसे डेक्कन चार्जर्स ने हराया, उसके बाद 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और फिर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल मुकाबले में हार गई। इस तरह तीन बार टीम खिताब के करीब तो पहुंची मगर खिताबी जीत का सपना अधूरा ही रह गया।

आईपीएल 2018 में कैसा था टीम का प्रदर्शन : आईपीएल सीजन-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन ने तो इस सीजन में फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया। टीम प्लेऑफ में भी बाहर हो गई। इस सत्र में टीम की गेंदबाजी ने भी खासा निराश किया।

2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू : विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।

Advertisement