कोहली ने सबके सामने कह दिया, मैं रोबॉट नही हूं - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली ने सबके सामने कह दिया, मैं रोबॉट नही हूं

Virat Kohli विराट कोहली
Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरूरत होती है अगर खिलाड़ियों को आराम नहीं दिया जाए तो वह परफॉर्मेंस बढ़िया नहीं दे पाते हैं. और इन्ही सब बातों का ख्याल रखते हुए विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में आराम दे दिया है. कोहली ने कहा है कि ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत होती.

कप्तान विराट कोहली ने श्री लंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा ऑल फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरुरत होती है साल में वो खिलाड़ी 40 मैच खेलते हैं. वही जब पत्रकारों ने कोहली के आराम के बारे में पूछा तो कोहली ने साफ-साफ कहा मुझे भी आराम की सख्त जरुरत है ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ आप मेरी चमड़ी काट कर देख सकते हो मुझ से भी खून निकलता है और अब मुझे भी आराम की जरुरत भी है.

जहां तक बात हो रही थी हार्दिक पांड्या को आराम देने की तो हार्दिक पांड्या ने खुद गुजारिश की थी आराम के लिए तब जाकर उन्हें विराट कोहली ने उन्हें आराम दिया. इसलिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट खिलाड़ियों के आराम देने के मुद्दे पर खुलकर बोला विराट ने कहा सभी क्रिकेटर टेस्ट मैच में 30 ओवर बॉलिंग नहीं कर सकते हैं. हार्दिक के आराम देने के फैसले पर भारत के कई पूर्व खिलाड़ी ने आपत्ती जताई थी.

वही 16 नवंबर से शुरू होने वाले श्री लंका के टेस्ट सीरीज में बारिश का भी खतरा बना हुआ है क्योंकि बुधवार को बारिश की वजह से मेजबान टीम प्रेक्टिस नहीं कर पाई और कयास यही लगाए जा रहे हैं की इस टेस्ट सीरीज मैच में बारिश खलल ना डाल दे.

close whatsapp