कोहली ने सबके सामने कह दिया, मैं रोबॉट नही हूं

Advertisement

Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरूरत होती है अगर खिलाड़ियों को आराम नहीं दिया जाए तो वह परफॉर्मेंस बढ़िया नहीं दे पाते हैं. और इन्ही सब बातों का ख्याल रखते हुए विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में आराम दे दिया है. कोहली ने कहा है कि ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत होती.

Advertisement
Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने श्री लंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा ऑल फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरुरत होती है साल में वो खिलाड़ी 40 मैच खेलते हैं. वही जब पत्रकारों ने कोहली के आराम के बारे में पूछा तो कोहली ने साफ-साफ कहा मुझे भी आराम की सख्त जरुरत है ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ आप मेरी चमड़ी काट कर देख सकते हो मुझ से भी खून निकलता है और अब मुझे भी आराम की जरुरत भी है.

जहां तक बात हो रही थी हार्दिक पांड्या को आराम देने की तो हार्दिक पांड्या ने खुद गुजारिश की थी आराम के लिए तब जाकर उन्हें विराट कोहली ने उन्हें आराम दिया. इसलिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट खिलाड़ियों के आराम देने के मुद्दे पर खुलकर बोला विराट ने कहा सभी क्रिकेटर टेस्ट मैच में 30 ओवर बॉलिंग नहीं कर सकते हैं. हार्दिक के आराम देने के फैसले पर भारत के कई पूर्व खिलाड़ी ने आपत्ती जताई थी.

वही 16 नवंबर से शुरू होने वाले श्री लंका के टेस्ट सीरीज में बारिश का भी खतरा बना हुआ है क्योंकि बुधवार को बारिश की वजह से मेजबान टीम प्रेक्टिस नहीं कर पाई और कयास यही लगाए जा रहे हैं की इस टेस्ट सीरीज मैच में बारिश खलल ना डाल दे.

Advertisement