बल्लेबाजी में चल रहे हैं फ्लॉप लेकिन कमाई के मामले में टॉप पर हैं विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी में चल रहे हैं फ्लॉप लेकिन कमाई के मामले में टॉप पर हैं विराट कोहली

एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए विराट कोहली को मिलता है 5 करोड़ रुपये।

Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)
Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)

सभी प्रारूपों में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुनिया में अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया था और यह नाम अब सबसे बड़े ब्रांडों में से एक बन गया है। इसी बीच आधिकारिक हॉपर मुख्यालय ने वर्ष 2021 के लिए अपनी इंस्टाग्राम की समृद्ध सूची निकाली और उसमें टॉप-20 में लिस्ट में जगह बनाने वाले कोहली एकमात्र भारतीय हैं।

कोहली ने उस लिस्ट में 19 वां स्थान हासिल किया, जहां एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह $680,000 डॉलर (5 करोड़) चार्ज करते हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 179 मिलियन फॉलोवर्स हैं। टॉप 30 में सूची में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं जो प्रति आईजी पोस्ट के लिए 403,000 डॉलर चार्ज करती हैं और लिस्ट में 27 वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी से संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले वो पिछले साल आईपीएल टीम आरसीबी और टी-20 क्रिकेट से भारतीय टीम की कप्तानी भी छोड़ चुके थे। टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे क्रिकेट की कप्तानी छीन ली थी, क्योंकि बीसीसीआई वॉइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान नहीं चाहती थी।

कप्तानी की भूमिका के बिना भी विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पर नहीं पड़ेगा कोई असर

इस बीच एक और रिपोर्ट आई थी जिसमें यह बताया गया था कि विराट की कप्तानी जाने के बाद से उनके ब्रांड वैल्यू में क्या फर्क आएगा। इसी को लेकर फ्यूचरब्रांड्स इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष देसाई ने कहा कि कोहली की ब्रांड वैल्यू प्रभावित नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली के बल्लेबाज का रिश्ता यह सुनिश्चित करेगा कि एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंडोर्सर के रूप में उनकी कीमत कम न हो।

वहीं हरीश बिजूर कंसल्ट्स के सीईओ हरीश बिजूर ने कहा कि ब्रांड एंडोर्समेंट आमतौर पर टॉप पर काबिज स्टार्स का पीछा करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विज्ञापन को लेकर कोहली और नए टेस्ट कप्तान के बीच एक टक्कर होगी।

close whatsapp