IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से पहले विराट कोहली के साथ डांसिंग मूड में दिखे RCB के खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2022 में अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी।

Advertisement

Virat Kohli dance. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 5 अप्रैल को खेला। जिसमें RCB की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उसके बाद मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी डांसिंग मूड में नजर आये। सभी खिलाड़ी मैदान में बाउंड्री के पास एकत्रित हो गए और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुछ डांस के कुछ मूव्स के साथ शुरुआत की।

Advertisement
Advertisement

वहीं RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी विराट की नकल करते नजर आये। इसके अलावा वीडियो में हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और विदेशी स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी नजर आए। उसके बाद RCB ने गेंदबाजी से शानदार शुरुआत की और केवल 6 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेविड विली ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालांकि RR की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे जॉस बटलर ने RCB के गेंदबाजों को खासा परेशान किया और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 70 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं शिमरोन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल ने भी टीम के लिए अपना योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर ने और 31 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद  से 42 रनों  की पारी खेली जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए और टीम को 169 तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया।

दिनेश कार्तिक ने खेली मैच विनिंग पारी

वहीं 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के शीर्ष क्रम बल्लेबाज टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली रन आउट हो गये और टीम मुश्किल में दिखी। RCB ने 87 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे।

हालांकि बल्लेबाजी करने आये अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेली और मैच को RCB की झोली में डाल दिया। वहीं दूसरी तरफ शाहबाज अहमद ने भी RCB की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक ने केवल 23 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच के हीरो साबित हुए जबकि शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 45 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement