फॉर्म में लौटते ही लौट आई विराट कोहली के चेहरे पर हंसी!
इस सीजन विराट कोहली आरसीबी के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।
अद्यतन - Mar 29, 2022 1:48 pm

आईपीएल 2022 का आगाज शानदार अंदाज में हुआ है, लीग में खेले गए अब तक के मुकाबले में एक से बढ़कर एक बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले हैं। खेले गए इन मुकाबलों में जहां कुछ टीमों को रोमांचक जीत मिली वहीं कुछ को करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस बीच आरसीबी को भी अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस की चिंताएं बढ़ चुकी हैं।
इन सब के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी, वो इस हार के गम को भुलाने के लिए अपने पत्नी और बेटी के साथ कुछ खुशी के पल बिताते हुए नजर आए। दरअसल हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी बेटी के खेलने वाले एरिया में अपनी पत्नी के साथ मौजूद हैं।
यहां देखिए विराट कोहली का वो पोस्ट
विराट ने इस तस्वीर को सिर्फ दिल वाले इमोजी के कैप्शन के साथ साझा किया। फोटो में अनुष्का स्ट्राइप्ड रेड एंड व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं वहीं विराट भूरे रंग की शर्ट में कैमरे के लिए मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे, एक प्लेपेन, एक खिलौना मोटरसाइकिल और बच्चों के लिए एक खिलौना वाला बास्केटबॉल नजर आ रहा है जिसे देखकर सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि, यह उनके बेटी के प्लेग्राउंड की तस्वीरें हैं।
विराट कोहली की क्रिकेट करियर की बात करें तो वो इंटरनेशल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक सभी जगह बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। वो आईपीएल 2022 में भी आरसीबी के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस सीजन आरसीबी का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ था जहां कोहली ने 29 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी।
वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस वक्त अपनी अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की तैयारी कर रही हैं। यही फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के करियर पर आधारित होगी जिसमें वो मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आएगी।