आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज सीरीज में न खेलकर विराट कोहली ने बहुत बड़ी गलती कर दी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज सीरीज में न खेलकर विराट कोहली ने बहुत बड़ी गलती कर दी

विराट ने बहुत कम खेला है और हाल ही में काफी ज्यादा मैच मिस किए हैं- आकाश चोपड़ा

Virat Kohli and Aakash Chopra
Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Twitter & Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम देने के फैसले को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। 33 वर्षीय विराट का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और चोपड़ा का मानना ​​है कि एशिया कप से पहले कुछ मैच खेलना विराट कोहली के लिए काफी फायदेमंद होता।

44 वर्षीय चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि हर समय खेल की लय में रहना कितना महत्वपूर्ण है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का उदहारण दिया। भारतीय टीम ने खेलने के एक आक्रामक तरीके को अपनाया है, जहां खिलाड़ी शुरुआत से बड़े शॉट लगाने का लक्ष्य रखते हैं। ऐसे में कोहली के मैच से बाहर होने से उन्हें इसके अनुकूल होने में मदद नहीं मिलेगी।

विराट ने काफी मैच मिस किए हैं- आकाश चोपड़ा

जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “समस्या यह है कि आपको लोगों को विराट के नंबरों की याद दिलाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने बहुत कम खेला है और हाल ही में काफी ज्यादा गेम्स मिस किये हैं। यहां तक कि रोहित और सूर्यकुमार भी हर मैच में स्कोर नहीं करेंगे।

लेकिन वे लगातार खेलते हैं, इसलिए हमें उनके द्वारा खेली गई अच्छी पारियों की याद आती है। इसमें कोई शक नहीं कि विराट टीम में आते हैं, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ कम से कम वनडे या टी20 मैच खेलने चाहिए थे।”

सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाज के रूप में देख कर खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा

चोपड़ा का मानना ​​है कि आगामी एशिया कप और टी-20 विश्व कप जैसी बड़ी टूर्नामेंटों के लिए सूर्यकुमार यादव को वापस चौथे नंबर पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “मैं उसे ओपनिंग में भेजने के पीछे की सोच को नहीं समझ पा रहा हूं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है और वह फॉर्म में भी है इसलिए उसे उस भूमिका की समझ है।

T20I और टेस्ट में, मुझे लगता है कि स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आप डीके या हार्दिक को टॉप पर क्यों नहीं भेजते? क्योंकि उनकी एक निर्दिष्ट भूमिका है, है ना? फिर सूर्यकुमार यादव के लिए ऐसा क्यों नहीं?

close whatsapp