विराट कोहली ने किस सवाल पर ‘आपकी वाइफ’ कहकर दिनेश कार्तिक को कराया चुप, देखें वीडियो!

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में बेंगलुरु टीम के कुछ दिग्गजों का इंटरव्यू लिया था।

Advertisement

Dinesh Karthik and Virat Kohli (Photo Source X)

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए 6 पारियों में 75.33 की बेहतरीन औसत से 226 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है और उससे पहले यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2024 में 205.45 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहा। उनके इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर दबाव बन रहा है।

कार्तिक ने हाल ही में बेंगलुरु टीम के कुछ खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उनसे पूछे गए सवाल पर विराट कोहली का जवाब सुनकर दिनेश अचानक चुप हो गए थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में कार्तिक अपने बारे में सवाल पूछते हैं कि किसी क्रिकेटर के अलावा मेरा पसंदीदा खिलाड़ी कौन है? दिनेश बाकी मशहूर खिलाड़ियों से पूछते हैं तो विराट इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, ” आपकी पत्नी ”इसके बाद कार्तिक भी कहते हैं, ”यह अच्छा जवाब है, लेकिन मैं अपने दिमाग में मेरी पत्नी नहीं बल्कि कुछ और सोच रहा था।” फिलहाल RCB द्वारा बनाया गया ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां देखें वीडियो

 

कौन है दिनेश कार्तिक की पत्नी?

कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल एक भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इन दोनों ने 2015 में शादी की थी और दोनों की जोड़ी लगातार चर्चा का विषय बनी रहती है। वहीं दिनेश नवंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर हैं और आप उन्हें कई मौकों पर कमेंट्री करते हुए देख चुके हैं।  उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री की थी और इसके अलावा कार्तिक एशेज सीरीज 2023 के दौरान भी कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

आईपीएल 2024 में आरसीबी का निराशाजनक प्रदर्शन

आरसीबी के लिए इस सीजन में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से केवल एक मैच जीता है और अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। लेकिन, विराट और कार्तिक व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement