बल्लेबाजी में फेल होने का विराट को नहीं है गम, हंसते हुए मैदान से गए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी में फेल होने का विराट को नहीं है गम, हंसते हुए मैदान से गए बाहर

SRH के खिलाफ फिर बल्लेबाजी में फेल हुए विराट।

Virat Kohli Dismissal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli Dismissal. (Photo Source: IPL/BCCI)

RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में लगातार फेल हो रहे हैं, पिछले 2 मैच में कोहली कुछ ही देर के लिए बल्लेबाजी करने आए हैं और  पहली ही गेंद पर आउट हो कर पवेलियन रवाना हो गए। अब तो विराट की फ्लॉप बल्लेबाजी देख फैन्स भी निराश और गुस्सा होने लगे हैं, तो कई फैन्स को अभी भी विश्वास है कि वो शानदार वापसी करेंगे। कल रात SRH के खिलाफ हुए मैच में विराट सहित पूरी RCB टीम ने काफी निराश किया, लेकिन सोशल मीडिया पर विराट का नाम ज्यादा ट्रेंड कर रहा था।

खराब बल्लेबाजी के बावजूद विराट को कोई फर्क नहीं पड़ रहा!

पिछले 8-7 महीने विराट के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं, जिसकी शुरूआत टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले हुई थी। जहां विराट ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि, वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया, फिर उन्हें टीम इंडिया की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। आखिर में साल की शुरूआत में विराट ने टेस्ट की कप्तानी को भी छोड़ दिया, वहीं अब विराट बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

*SRH के खिलाफ फिर बल्लेबाजी में फेल हुए विराट।
*विराट इस बार भी गोल्डन डक पर हो गए आउट।
*LSG के खिलाफ भी विराट हुए थे पहली गेंद पर आउट।
*हर बार आउट होने के बाद विराट हंसते हुए दिखाई देते हैं।

दिग्गज देने लगे हैं कोहली अब सलाह

वहीं विराट को बल्लेबाजी में लगातार फेल होता देख सब हैरान हैं, तो दूसरी ओर अब पूर्व क्रिकेटर कोहली को सलाह देने का काम कर रहे हैं। पूर्व खिलाड़ियों के अनुसार विराट को क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक ले लेना चाहिए, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच और विराट के करीबी रवि शास्त्री ने भी ये बात बोली थी। शास्त्री ने कहा था कि विराट काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में 2 महीने का ब्रेक उन्हें लेना चाहिए।

close whatsapp