बल्लेबाज विराट कोहली को कौन कर रहा है गेंदबाजी करने के लिए मजबूर?
मोहाली में टीम इंडिया के अभ्यास से कुछ तस्वीरें आई है सामने।
अद्यतन - सितम्बर 20, 2022 11:33 पूर्वाह्न

आज से भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, वहीं इस सीरीज में सभी की नजरें बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और उन तस्वीरों में इस खिलाड़ी का अलग रूप नजर आ रहा है।
बल्लेबाज विराट कोहली हैं इस समय शानदार लय में
जी हां, बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था, इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और आखिरी मैच में उन्होंने अफगान टीम के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया।
बल्लेबाज विराट कोहली हुए गेंदबाजी करने को मजबूर!
*मोहाली में टीम इंडिया के अभ्यास से कुछ तस्वीरें आई है सामने।
*इन तस्वीरों में बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी करते आ रहे हैं नजर।
*काफी ज्यादा फोकस के साथ गेंदबाजी का अभ्यास करनें में लगे हैं विराट।
*एशिया कप 2022 में भी विराट गेंदबाजी करते हुए आए थे नजर।
बल्लेबाज विराट कोहली तो पूरे फोकस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं
Look who’s opening bowling tomorrow 🤪 #IndvsAus @imVkohli @BCCI #viratkohli #virat #kohli #cricket #fans #TeamIndia #India pic.twitter.com/bR2W9mqZD9
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 19, 2022
टी-20 मैच से पहले अभ्यास में जुटी टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है ये सीरीज
जी हां, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है, साथ ही इस सीरीज में हर्षल पटेल और बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। साथ ही इस सीरीज में सभी की नजरें केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी रहने वाली है, ये दोनों ही खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।