शार्दुल ठाकुर ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अपनी और टीम की प्रतिक्रिया का खुलासा किया

विराट कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

Advertisement

Virat Kohli and Shardul Thakur. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने विराट कोहली के टीम इंडिया के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने विराट कोहली के इस निर्णय पर भारतीय टीम के सभी साथी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया।

Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने कहा जब उन्हें पता चला कि विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी तत्काल प्रभाव से छोड़ दी है तो वह चौंक गए थे। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के एक दिन बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला घोषित किया था। विराट कोहली के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था।

शार्दुल ठाकुर ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी

शार्दुल ठाकुर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा यह सभी के लिए एक भावनात्मक पल था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि विराट कोहली टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। टीम ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर विदेशों में। भारत ने जो भी सीरीज विदेशों में गंवाई, वे बेहद करीबी थीं।

उन्होंने आगे कहा विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और किसी को भी उनके कप्तानी छोड़ने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अब जब उन्होंने अपना फैसला ले ही लिया है तो हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। अब विराट कोहली सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें उन्होंने 40 मैचों में जीत हासिल की है, जो उनके पूर्ववर्तियों सौरव गांगुली (49 मैचों में 21 जीत) और महेंद्र सिंह धोनी (60 मैचों में 27 जीत) से कहीं बेहतर रिकॉर्ड है। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं।

बता दें, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर दोनों 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेली जाने वाली घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे। यह तीन मैचों की वनडे  सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रमशः 6, 9 और 11 फरवरी को खेली जाएगी, जबकि तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान में खेली जायेगी।

Advertisement