अभ्यास मैच में जो रूट की नकल करते दिखे विराट, माइकल वॉन ने किया बुरी तरह से ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास मैच में जो रूट की नकल करते दिखे विराट, माइकल वॉन ने किया बुरी तरह से ट्रोल

लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली नहीं कर पाए थे अच्छा प्रदर्शन।

Joe Root and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Joe Root and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड दौरे पर इस वक्त टीम इंडिया लीस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में जब भारत की तरफ से विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो हमेशा की तरह यहां भी फैंस ने उनका तालियों के साथ किया। कोहली ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए।

पिछले काफी समय से फैंस कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि इस अभ्यास मैच में ही कोहली एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस मैच में उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 33 रन बनाए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान कोहली को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की नकल करते देखा गया, जिसे कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो

दरअसल कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की तरह बल्ले को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनका बल्ल रूट की तरह बिना किसी सहारे के खड़ा नहीं हुआ। इस वीडियो को शेयर करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल दिया है।

वॉन ने लिखा, ‘विराट बैट को बैलेंस करने के लिए जो रूट की लीग में नहीं आते हैं।’ इस ट्वीट से वॉन का इशारा उनके फॉर्म पर था। विराट ने 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है।

यहां देखिए माइकल वॉन का वो ट्वीट

विराट का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बना चिंता का विषय

पिछले काफी समय से विराट कोहली का फॉर्म उनके लिए और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में भी विराट बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp