हसीब हमीद की ये हरकत देख गुस्सा हुए कप्तान कोहली

क्रीज के बाहर गार्ड लेते दिखे हसीब हमीद।

Advertisement

Haseeb Hameed. (Photo Source: Twitter)

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है, जहां मेजबान टीम के ओपनर हसीब हमीद की एक हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, हमीद की इस चीज को देख टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी गुस्से में दिखे। कोहली ने इसकी शिकायत मैदान पर मौजूद अंपायरों से की और काफी देर तक उनसे बातचीत भी करते हुए नजर आए।

Advertisement
Advertisement

हसीब हमीद ने आखिर ऐसा क्या कर दिया?

दरअसल, चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी इंग्लैंड टीम आगे रही तो कभी टीम इंडिया ने मैच में पकड़ बनाई। इस बीच जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो टीम के ओपनर हसीब हमीद ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने कई सवाल खड़े कर दिए और टीम इंडिया को भी गुस्सा दिलाने का काम कर दिया।

*क्रीज के बाहर गार्ड लेते दिखे हसीब हमीद।
*हसीब हमीद ने नियमों के खिलाफ जाकर बनाया गार्ड।
*हसीब हमीद की ये हरकत देख गुस्सा हुए विराट कोहली।
*विराट ने तुरंत हसीब हमीद की शिकायत अंपायरों से की।

यहां देखें हसीब हमीद का वो वायरल वीडियो

इसे लेकर क्या है नियम?

क्रिकेट के खेल में पिच की सबसे अहम भूमिका होती है और पिच से छेड़छाड़ करने को एकदम गलत माना गया है। काफी बार मैदान पर मौजूद अंपायर खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए नजर आते हैं। ज्यादातर ये चेतावनी गेंदबाजों को दी जाती है लेकिन हसीब ने जो किया है, वो शायद पहली बार देखने को मिला है। साथ ही क्रिकेट में पिच को लेकर कई अहम नियम भी हैं।

*MCC ने अपने नियमों में 5 फीट का डाल रखा है दायरा।
*इसके तहत बल्लेबाज क्रीज से 5 दूरी के बाद मार्क नहीं बना सकता।
*क्रीज से 5 दूरी के बाद आता है ‘सुरक्षित एरिया’।
*इस ‘सुरक्षित एरिया’ में किसी को भी छेड़छाड़ की नहीं होती अनुमति।

Advertisement