विराट कोहली पर ‘गंभीर’ विवाद का नहीं पड़ा असर, वाइफ अनुष्का के साथ कर रहे हैं CHILL
RCB का अगला मैच होगा अब दिल्ली टीम से।
अद्यतन - मई 3, 2023 2:50 अपराह्न

बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, वहीं उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनका खेल नहीं बल्कि मैच के बीच और मैच के बाद का विवाद है। जहांं RCB और LSG के बीच हुए मैच के बीच में पहले मैदान पर माहौल गर्म था और फिर मैच के बाद भी तकरार देखने को मिल गई।
एक बार फिर आमने-सामने हो गए विराट और गंभीर
जी हां, RCB बनाम LSG मैच के दौरान पहले विराट कोहली और गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी हुई, वहीं मैच खत्म होने के बाद LSG के मेंटोर गौतम गंभीर भी इसमें कूद पड़े। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और खिलाड़ी को बीच में आना पड़ा गया।
विवादों से दूर विराट कोहली मस्ती मार रहे हैं भाई!
*RCB का अगला मैच होगा अब दिल्ली टीम से।
*जहां ये मुकाबला 6 मई को दिल्ली में खेला जाएगा।
*मैच के लिए दिल्ली पहुंचे विराट, साथ में थी वाइफ अनुष्का।
*कोहली ने तस्वीर की शेयर और दिल्ली के लिए खास कैप्शन लिखा।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर की विराट कोहली ने शेयर
कोहली और गंभीर के बीच बातचीत का हुआ खुलासा
वहीं कोहली और गंभीर के बीच विवाद में क्या-क्या बोला वो सामने आ गया है, जहां विराट ने गंभीर को कहा था कि आप बीच में क्यों आ रहे हैं मैंने आपको क्या बोला। इस पर गंभीर ने बोला था कि तुम मेरे खिलाड़ी को बोलोगे मतलब मेरे परिवार को बोलोगे, जिसपर विराट ने कहा अपनी परिवार को संभालो फिर।
ड्रेसिंग रूम में कोहली ने बिना गंभीर का नाम लिए कसा था तंज
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)