IND vs ENG: 12 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज की मिस

अभी तक विराट कोहली ने 113 मुकाबलों में 29 शतक और 30 अर्धशतक की बदौलत 8848 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 49 के ऊपर के औसत से बनाए हैं।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली पहले दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे और अब बचे हुए तीन मैच में भी वो भाग नहीं लेंगे।

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने कहा है कि उन्हें यह बात काफी अच्छी तरह से पता है और वो विराट कोहली के इस फैसले का सम्मान करते हैं। 12 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली टेस्ट सीरीज को मिस कर रहे हैं।

बता दें, विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने जनवरी 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा। विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। अभी तक विराट कोहली ने 113 मुकाबलों में 29 शतक और 30 अर्धशतक की बदौलत 8848 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 49 के ऊपर के औसत से बनाए हैं।

यही नहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 मुकाबलों में 40 में जीत दर्ज की है और उनका विन प्रतिशत 58.82% है।

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट को विराट कोहली ने किया था मिस

विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने 2018-19 दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 2020-21 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मिस किए थे क्योंकि उस समय उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक-एक मैच जीत लिया है और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब देखना यह है कि बचे हुए टेस्ट में मेजबान भारत कैसा प्रदर्शन करता है? रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

Advertisement