टीम चयन को लेकर बयान देकर बुरे फंसे हार्दिक पांड्या, विराट के कोच ने जमकर लताड़ा

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बल्लेबाज के रूप में चुना गया था।

Advertisement

Hardik Pandya and Rajkumar Sharma (Photo Source: Getty Images and Twitter)

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी-20 विश्व कप 2021 में उनकी भूमिका पर उनके हालिया बयानों के लिए जमकर लताड़ा है। हार्दिक ने हाल ही में बताया था कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2021 के लिए बल्लेबाज के रूप में चुना गया था और टीम के लिए उन्होंने एक मौके पर गेंदबाजी करनी पड़ी।

Advertisement
Advertisement

उनका बयान एक बड़े आश्चर्य के रूप में आया क्योंकि भारत के पास टी-20 विश्व कप 2021 के लिए शीर्ष छह बल्लेबाजों में पांड्या के अलावा कोई अन्य वास्तविक ऑलराउंड विकल्प नहीं था। टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह लीग स्टेज से आगे के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

बतौर टी-20 कप्तान यह विराट कोहली का आखिरी टूर्नामेंट था, इस दौरान हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। टूर्नामेंट के दौरान हार्दिक ना के बराबर गेंदबाजी करते दिखे। कई क्रिकेट पंडितों ने इसको लेकर सवाल किया कि अगर हार्दिक गेंदबाजी के लिए फिट ही नहीं थे, तो उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह कैसे मिली।

हार्दिक को चयनकर्ताओं का शुक्रगुजार होना चाहिए: हार्दिक पांड्या

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि, “हार्दिक को टीम प्रबंधन का साथ मिला था, तो उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें चयनकर्ताओं को शुक्रिया कहना चाहिए था कि फिटनेस से जूझने के बावजूद टीम में उनकी जगह बनाई गई। वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे तो एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें चुना गया। अगर हार्दिक चयनकर्ताओं को लेकर बात कर रहे हैं तो इसका जवाब चयन समिति को देना चाहिए।”

Advertisement