दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी से नाखुश सलमान बट ने कह दी उनको लेकर ये बड़ी बात

भारत की पहले वनडे में हार के बाद सलमान बट की ये बड़ी प्रतिक्रिया कर सकती है राहुल को आहत।

Advertisement

KL Rahul and Salman But. (Source: Getty Images/PCB YouTube)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पार्ल में 19 जनवरी को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कप्तान की क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रसंशको के बीच काफी आलोचना की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी राहुल की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बट पहले वनडे में राहुल के नेतृत्व से बिल्कुल खुश नहीं थे, और कहा उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर विराट कोहली की कप्तानी की कमी बहुत खली।

बता दें, रोहित शर्मा के दौरे से बाहर हो जाने के बाद, राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई। लेकिन वह अपने कार्यकाल की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर पाए। राहुल के सिर्फ कुछ फैसलों ने भारतीय क्रिकेट प्रसंशको को निराश नहीं किया है, बल्कि जिस तरह से वह पार्ल में टीम का नेतृत्व कर रहे थे, टीम में जोश की कमी साफ नजर आ रही थी।

कुछ खिलाड़ी होते ही नहीं हैं कप्तानी के लिए

राहुल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए, बट ने कहा एक कप्तान से जिस एनर्जी और वाइब की उम्मीद की जाती है, वो राहुल में गायब थी। उन्होंने आगे कहा भारतीय क्रिकेट टीम में एकता और विश्वास की भी कमी नजर आई। पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने तो यह तक कह दिया कि कुछ खिलाड़ी कप्तानी की भूमिका के लिए होते ही नहीं हैं, जिसका साफ इशारा राहुल की तरफ था। बट ने कहा कि राहुल बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग अतिरिक्त कर सकते हैं।

बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, “विराट कोहली बतौर कप्तान जो एनर्जी मैदान पर लाते थे, वह गायब थी। शायद केएल के साथ टीम उस तरह का महसूस नहीं करती। टीम में एनर्जी और यूनिटी की कमी थी, जो एक कप्तान से आती है। केएल में एनर्जी की कमी दिखी।”

उन्होंने आगे कहा, “यह कुछ लोगों के साथ होता है। जिम्मेदारी दिए जाने पर उनके पास एक अलग वाइब होती है और दूसरा जिम्मेदारी नहीं होती तो अलग। राहुल कुछ अलग करने वालो जैसे नजर नहीं आए। एक कप्तान के रूप में आप कोशिश करते ही रहते हैं और विपक्षी टीम को अनुमान लगाने के लिए छोड़ देते हैं। राहुल के नेतृत्व में ये बातें स्पष्ट रूप से नहीं थीं।”

बता दें, दक्षिण अफ्रीका मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट खोकर सिर्फ 265 रन बना पाई और 31 रनों से पराजित हुई। इस हार के बाद, भारतीय टीम 0-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से पीछे चल रही है।

Advertisement