सरफराज खान को विराट कोहली की इस बात ने किया सबसे अधिक प्रभावित

Advertisement

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए जब सभी टीम अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर रही थी इस साल जनवरी के महीने में उस समय यदि किसी ने टीम ने सबसे अधिक चौकाने का काम किया था तो वह रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर की टीम थी जिन्होंने सरफराज खान को को इस सीजन के लिए रिटेन किया और युजवेंद्र चहल को नीलामी में जाने दिया साथ ही लोकेश राहुल को भी ये निर्णय और अधिक चौकाने वाला इसलिए भी हो गया था क्योंकी 2015 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले सरफराज खान पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेल सके थे.

Advertisement
Advertisement

अभ्यास मैच में लगी थी चोट

2017 के आईपीएल सीजन शुरू से होने से पहले आरसीबी की टीम अभ्यास मैच खेल रही थी जिस दौरान सरफराज खान अपनी टांग को चोटिल कर बैठे जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन के लिए बाहर बैठना पद गया था. इस आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें 1.75 करोड़ रूपये में रिटेन किया है जिसका अंदाज़ा खुद सरफराज को नहीं था.

मैंने ऐसा नहीं सोचा था

सरफराज खान ने स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत करते हुए कहा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी की टीम मुझे रिटेन करेगी लेकिन मुझे उनकी तरफ कॉल आ गयीं और मैंने तुरंत हाँ कर दी क्योंकी विराट कोहली की कप्तानी में खेलना हमेशा कुछ अलग अनुभव देता है.

विराट भाई अलग ही है

इस बातचीत में सरफराज खान ने विराट कोहली की फिटनेस के बारे में बोलते हए कहा कि “विराट भाई तो अलग ही लेवल के है उनका टाइम टेबल नार्मल खिलाड़ियों से बिल्कुल ही अलग है. उनकी जिम वर्क. डाईट, उनकी बल्लेबाजी सबकुछ बिल्कुल ही अलग है. विराट भाई इस सबको लेकर काफी ध्यान देते है. इतने सारे ऐड शूट करना उसके बाद टीम की कप्तानी करना और अपने प्रदर्शन में बिल्कुल भी कमी नहीं आने देना ये इस बात को दिखाता है कि वह कितनी मजबूत मानसिकता के खिलाड़ी है.”

Advertisement