वीडियो: अपनी खराब फॉर्म से हताश और निराश कोहली का संजय बांगर ने बढ़ाया मनोबल
कोहली ने SRH के खिलाफ इस सीजन का अपना तीसरा गोल्डन अपने नाम किया।
अद्यतन - मई 8, 2022 5:33 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आमने-सामने है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मैच है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। हालांकि, RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पारी की पहली ही गेंद पर जगदीश सुचित के हाथों आउट हो गए और इस सीजन का तीसरा गोल्डन डक अपने नाम किया।
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अब तक 12 मैचों में केवल एक अर्धशतक बनाया है, और कुल मिलाकर इस सीजन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 19.63 के औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। वहीं SRH के खिलाफ मैच में उनकी आउट होने की बात करें तो वो एक बार फिर खराब गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट हुए।
SRH के खिलाफ आउट होने के बाद बेहद निराश दिखे कोहली
दरअसल मैच की पहली बॉल को लेग-साइड पर खेलने के प्रयास में विराट ने इसे सीधे शॉर्ट मिड-विकेट फील्डर के हाथ में मार बैठे, जहां SRH के कप्तान केन विलियमसन ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ लिया। आउट होने के बाद कोहली जिस तरह से वापस लौट रहे थे उनके चेहरे पर हताशा और निराशा साफ झलक रही थी।
शायद, उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आउट होने को लेकर अपने एक साथी से भी बात करना जारी रखा और वहां भी उनके चेहरे पर निराशा दिखाई दे रही थी। इस बीच मुख्य कोच संजय बांगर ने विराट कोहली को भी गले लगाकर उन्हें सांत्वना दिया और साथ ही में उनसे कुछ बातचीत करते हुए नजर आए। 33 वर्षीय अपने करियर के बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और आईपीएल में लगातार फेल होने से उनके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ रहा है।
यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो
— Bleh (@rishabh2209420) May 8, 2022
जहां तक पॉइंट्स टेबल की बात है तो आरसीबी फिलहाल 11 मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है और उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का शानदार मौका है। वही मुकाबले में उनकी विपक्षी टीम SRH ने 10 में से पांच में जीत हासिल की है और पांच हारे हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।