हो गया साबित! विराट कोहली ही हैं धोनी के नंबर 1 फैन
विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है आखिर क्यों धोनी उनके लिए खास हैं।
अद्यतन - नवम्बर 21, 2022 2:01 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी का याराना जगजाहिर है। दोनों ही लोग मीडिया में एक-दूसरे के बारे में काफी उदार रहते हैं। गौरतलब है कि जब धोनी ने अपने करियर के अंत में कप्तानी विराट कोहली को सौंपी थी तो विराट ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो धोनी हमेशा उनके लीडर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ धोनी भारतीय मार्केट में एक बहुत बड़ा ब्रांड नाम है।
और इस बात का सबूत एक बार फिर विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी से लगाया जा सकता है। बता दें कि विराट कोहली इस समय टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं।
और आज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर स्टोरी करते हुए धोनी को लेकर कहा कि, वो हर कही है। यहां तक की पानी की बोतल पर भी। यहां पर विराट ने धोनी को टैग भी किया है। कोहली द्वार शेयर की ये स्टोरी बहुत जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
देखें इंस्टाग्राम पर विराट कोहली द्वारा शेयर की स्टोरी
जल्द ही एक्शन में दिखेंगे किंग कोहली
गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी की थी। कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे। वहीं अब विराट कोहली टीम इंडिया के अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर एक्शन में दिखाई देंगे। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 3 वनडे मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
तो दूसरी तरफ भारत के पास अभी भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका है जबकि वनडे विश्व कप की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। बता दें कि अगला वनडे विश्व कप 2023 भारत में होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।