टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ये क्या, ग्रेग चैपल ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की अद्भुत पारी की तुलना भगवद गीता से कर दी!

ग्रेग चैपल ने कहा विराट कोहली ने ऊन की एक नई खाल के साथ खेल रही बिल्ली की तरह पाकिस्तान के गेंदबाजों को धोया।

Advertisement

Virat Kohli and Greg Chappell (Image Source: Getty Images)

भारत के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैच में विराट कोहली को जादुई पारी की जमकर तारीफ की।

Advertisement
Advertisement

चैपल ने पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की 82* रनों की पारी को T20I क्रिकेट की सर्वकालिक महान पारियों में से एक करार दिया है। आपको बता दें, कोहली ने इस मैच में यादगार पारी खेल टीम इंडिया को पाकिस्तान को चार विकेट से मात देने में मदद की थी।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे विराट कोहली की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान टाइगर पटौदी से की और कहा कि केवल उनके पास अपनी कल्पना को ईश्वर की योजना से परे ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ग्रेग चैपल ने कोहली की तारीफ करने के लिए हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे प्रतिष्ठित पाठ भगवद गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि एमसीजी में कोहली की पारी भगवान के एक गीत के बराबर थी।

मैंने ऐसी पारी अपने जीवन में कभी नहीं देखी है: ग्रेग चैपल

74-वर्षीय ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में इस तरह की बेहतरीन पारी कभी नहीं देखी। ग्रेग चैपल ने द एज के लिए अपने कॉलम में लिखा: भगवद गीता पवित्र ग्रंथ है, जो हिंदू धर्म का संपूर्ण बखान करता है। अगर भगवद गीता के शाब्दिक रूप की बात करे, तो इसका अर्थ है “भगवान का गीत”। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जो “भगवान के गीत” के बेहद करीब थी, जैसा टी-20 क्रिकेट में शायद ही कभी खेली गई है।

कोहली ने ऊन की एक नई खाल के साथ खेल रही बिल्ली की तरह पाकिस्तान के उत्कृष्ट गेंदबाजी अटैक को तब तक छेड़ा, जब तक कि वह एमसीजी के ग्रीन कार्पेट पर उजागर नहीं हुआ, और उसे तोड़कर नहीं रख दिया। मैंने ऐसी पारी अपने जीवन में कभी नहीं देखी है। मुझे कोहली की पारी ने बहुत खुशी दी, क्योंकि यह पिछले 145 वर्षों के टेस्ट क्रिकेट के सबसे कट्टर समर्थकों और प्रतिपादकों में से एक द्वारा खेली गई थी।”

Advertisement