मेगा ऑक्शन के दौरान सहवाग ने ट्वीट कर उड़ाया CSK फ्रेंचाइजी का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेगा ऑक्शन के दौरान सहवाग ने ट्वीट कर उड़ाया CSK फ्रेंचाइजी का मजाक

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के पहले दिन चेन्नई ने अपने पुराने चार स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया। CSK ने दीपक चाहर पर 14.25 करोड़ रुपये खर्च किये।

Virender Sehwag and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter/IPL)

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इंडियन फैंस ने 12 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन का जमकर लुत्फ उठाया। 12 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में काफी खिलाड़ी अनसोल्ड भी हुए वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसे भी बरसाए गए। वहीं कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी भी रही जो अपने पुराने खिलाड़ियों को हासिल करने हर संभव प्रयास करती रही।

ऐसी ही एक फ्रेंचाइजी है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जो 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस लाने के लिए पूरी कोशिश करती हुई नजर आई।पिछले सीजन में विजेता रह चुकी CSK ने अभी तक की अपनी नीलामी में चार खिलाड़ियों रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू और दीपक चाहर को टीम के लिए चुना है जो पहले भी चेन्नई के लिए खेलते आये हैं।

इसे देखते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के मशहूर गाने ‘जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं…’ का मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स उन सभी खिलाड़ियों को जिनको रिटेन नहीं कर सका, #Loyalty’

यहां देखिए सहवाग का वह ट्वीट

चेन्नई ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर बरसाए पैसे

चेन्नई को अपने पुराने खिलाड़ियों को बचाने के लिए खासी रकम खर्च करनी पड़ी है। CSK के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज अम्बाती रायुडू के लिए चेन्नई को कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ा। रायुडू 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए। फ्रेंचाइजी ने अंबाती रायुडू को 6.75 करोड़ की भारी रकम के साथ टीम में शामिल किया गया।

रायुडू के अलावा CSK के लिए आलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो भी कई फ्रेंचाइजी को प्रभावित करते हुए दिखे। 2 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू चेन्नई ने अपने स्टार आलराउंडर को बचाने के लिए 3 करोड़ तक बोली बड़ा दी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लड़ने के बाद चेन्नई अंत में 4.40 करोड़ रुपये में ब्रावो को शामिल करने में कामयाब रही।

पॉवरप्ले में कामयाब रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक को बचाने के लिए चेन्नई को सबसे ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ी। दीपक चाहर टीम के लिए सबसे महंगी पिक के रूप में में सामने आये। 29 वर्षीय चाहर के लिए CSK को 14 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।

close whatsapp