IND vs AUS: 'जहां मैटर बड़े होते हैं वहां King Kohli खड़े होते हैं'- पूर्व क्रिकेटर ने कुछ अलग अंदाज में की विराट की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ‘जहां मैटर बड़े होते हैं वहां King Kohli खड़े होते हैं’- पूर्व क्रिकेटर ने कुछ अलग अंदाज में की विराट की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर।

Virat Kohli KL Rahul (Photo Source : X/Twitter)
Virat Kohli KL Rahul (Photo Source : X/Twitter)

वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के भारत के पहले मैच में शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे दो वरिष्ठ बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत के बाद भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 2 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी।

वहां से टीम इंडिया के लिए मैच जीतना लगभग नामुमकिन लग रह रहा था। लेकिन केएल राहुल और कोहली ने क्रमशः 97* और 85 रनों की पारी खेलकर खेल को भारत के पक्ष में कर दिया और अपनी टीम को छह विकेट से महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

वीरेंद्र सहवाग ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

यूट्यूब पर क्रिकबज़ द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, सहवाग ने दो भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी के बारे में कहा कि, “विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने बहुत अच्छा खेला। उनकी साझेदारी शानदार थी। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एक साथ शतक बनाए और एक शानदार साझेदारी की। लेकिन इस बार, यह बहुत दबाव में आया और मुश्किल स्थिति में था।” .

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने अपने X अकाउंट पर कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, “जहां मैटर बड़े होते हैं वहां किंग कोहली खड़े होते हैं। कमाल की पारी।” कोहली ने चेपॉक की मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 85 रन की लाजवाब पारी खेली। विराट ने अपनी पारी के दौरान छह चौके जमाए। कोहली ने केएल राहुल संग मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई और कंगारू टीम को पूरी तरह से मैच से आउट कर दिया।

वहीं दूसरे छोर पर मौजूद केएल राहुल ने भी विराट कोहली का भरपूर साथ दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी इनिंग के दौरान 8 चौके और दो छक्के जमाए। राहुल ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: CWC 2023: 51 रनों के स्कोर पर कैच आउट हुए इनफाॅर्म Rachin Ravindra

close whatsapp