हम लोग दिल्ली के लिए खेल रहे थे, कोहली ने एक शाॅट लगाया जो… विराट के बर्थडे पर सहवाग ने बताई एक अनसुनी कहानी 

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग विश्व कप 2011 में टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके हैं।

Advertisement

Virat Kohli and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)

विराट कोहली मॉर्डन डे क्रिकेट में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रिकाॅर्ड ब्रेकर और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला जारी टी-20 विश्व कप 2022 में जम कर आग उगल रहा है। कोहली टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Advertisement
Advertisement

साथ ही टी-20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके हैं और वह चार पारियों में 220 रन बनाने के साथ ही जारी टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह अब तक तीन पारियों में नाबाद रहे हैं और पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने में कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गौरतलब है कि 5 नंवबर शनिवार को विराट कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था। तमाम पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट बिरादरी ने विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट को लेकर एक अनसुनी कहानी बयां की है

सहवाग ने विराट के बारे में बताई एक पुरानी मजेदार बात

पूर्व सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट के जन्मदिन पर क्रिकबज से बातचीत में एक पुरानी और मजेदार बात बताई है। सहवाग ने कहा जब पहली बार मुझे पता चला की विराट कोहली नाम के एक अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं। ये वो समय था जब अजीत चौधरी हमारे रणजी ट्रॉफी में सहायक कोच थे।

कोच ने मुझे बताया था की एक प्लेयर आ रहा है, उसका नाम है विराट कोहली। वो अंडर 16 और अंडर 18 में उनके कोच थे और कोहली उनके अंडर खेले थे। उन्होंने कहा था कि, ये आने वाले टाइम में इंडिया के लिए खेलेगा।

सहवाग ने आगे बताया कि हम लोग दिल्ली के लिए एक टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। विराट कोहली ने शाॅट लगाया लॉन्ग ऑन की तरफ और लॉन्ग-ऑफ के बीच में बैकफुट पंच, बॉलर के पास से। दो-दो फील्डर इस शाॅट को नहीं रोक पाए। तब मुझे लगा, इस लड़के में कुछ खास टैलेंट है।

Advertisement