'वो नहीं चाहते थे कि RCB प्लेऑफ में पहुंचे'- सहवाग ने पार्थिव पटेल पर लगाया बड़ा आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो नहीं चाहते थे कि RCB प्लेऑफ में पहुंचे’- सहवाग ने पार्थिव पटेल पर लगाया बड़ा आरोप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में कामयब रही है।

Virender Sehwag & Parthiv Patel (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag & Parthiv Patel (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दावा किया है कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी पार्थिव पटेल नहीं चाहते थे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे। दरअसल कुछ समय पहले पार्थिव पटेल ने कहा था कि, बेंगलुरू प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

लेकिन इस बीच 37 वर्षीय पार्थिव पटेल वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (एमआई) का समर्थन कर रहे थे, यह जानने के बावजूद कि अगर एमआई इस मैच को जीता जाता है तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।

क्रिकबज से बात करते हुए, सहवाग ने मजाकिया अंदाज में पटेल की टांग खींची और कहा कि पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं चाहते थे कि एमआई जीत जाए ताकि बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके। सहवाग ने कहा कि, “अगर यह उसके (पटेल के) हाथों में होता, तो वह स्टेडियम नहीं जाता। वह नहीं चाहता था कि आरसीबी क्वालीफाई करे! (हंसते हुए)। वह सिर्फ इसलिए स्टेडियम गया  क्योंकि उसे आदेश भेजे गए थे।”

कड़ी आलोचना का सामना करना के बाद पार्थिव पटेल ने दिया यह बयान

पार्थिव पटेल ने दावा किया कि जब रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो उन्हें अनावश्यक रूप से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 37 वर्षीय ने कहा कि बेंगलुरू हमेशा प्लेऑफ स्पॉट के लिए उनकी लिस्ट में था और वह अपनी दोनों पूर्व टीमों का समर्थन करने के लिए स्टेडियम गए थे।

पटेल ने कहा कि, “आप इस सीजन की मेरी रील्स चेक कर सकते हैं। आरसीबी शुरू से ही मेरे लिस्ट में दूसरे स्थान पर थी। मुझ पर इतने गलत आरोप लगाए गए कि मैं नहीं चाहता कि वे प्लेऑफ़ में पहुंचें। मैंने इंस्टाग्राम पर एक एमआई की जर्सी के साथ तस्वीर पोस्ट किया था लेकिन साथ ही आरसीबी का समर्थन करने के लिए लाल मास्क भी पहना था।”

close whatsapp