पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज ने बताया लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में क्या अलग किया जिससे वह सफल हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज ने बताया लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में क्या अलग किया जिससे वह सफल हुए

वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल की वापसी के बाद उनके शॉट चयन की प्रशंसा की

KL Rahul. (Photo by PAUL ELLIS/AFP via Getty Images)
KL Rahul. (Photo by PAUL ELLIS/AFP via Getty Images)

लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा हैं। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर राहुल की 149 रनों की पारी कौन भूल सकता है जो उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में बनाई थे। राहुल ने जहां 2018 का दौरा खत्म किया था, वहीं से उन्होंने 2021 का दौरा शुरू किया है लेकिन इन तीन सालों में राहुल के करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। 

राहुल को 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट टीम में वापसी की लेकिन रनों की कमी के कारण फिर से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा। अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रनों की पारी खेलकर राहुल ने जबरदस्त वापसी की है। उनकी शानदार वापसी को देखकर पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके द्वारा खेले गए शॉट्स की जमकर तारीफ की है।

2 तरीकों से आप टेस्ट क्रिकेट में खेल सकते हैं

सहवाग ने बताया कि दो तरीकों से कोई खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकता है। एक है राहुल द्रविड़ स्टाइल तो दूसरा है वीरेंद्र सहवाग स्टाइल। द्रविड़ स्टाइल में आपको शांत तरीके से बल्लेबाज़ी करने की जरूरत होती है तो वहीं, सहवाग स्टाइल में आपको आक्रामक होना पड़ता है। राहुल ने 214 गेंदों में 84 रन बनाकर शानदार बल्लेबाज़ी का नजारा पेश किया। कठिन हालात के बावजूद राहुल ने खुद को बेहतर तरीके से ढालते हुए सही शॉट्स का चयन किया। 

बेहतर शॉट चयन आपको रन बनाने में मदद करता है

सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि खिलाड़ी दो तरह की मानसिकता के साथ वापसी कर सकता है। एक राहुल द्रविड़ स्टाइल जहां आप शॉट बिल्कुल नहीं खेलते हैं और बेहद रक्षात्मक हो जाते हैं। दूसरी तरफ, आप सहवाग स्टाइल में भी वापसी कर सकते हैं जहां आप आक्रामक शॉट खेलकर वापसी कर सकते हैं। हालांकि, दोनों ही अपने आप में चुनौतियों से भरा हुआ है इसलिए खिलाड़ी को अपना रास्ता खुद चुनना होता है। 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सहवाग ने कहा कि विराट कोहली इसलिए अच्छे बल्लेबाज है क्योंकि उनका शॉट चयन अच्छा है। राहुल ने शॉट चयन पर पहले से अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर आपका शॉट चयन अच्छा होगा तो निश्चित रूप से आपका प्रदर्शन अच्छा होगा। 

सहवाग ने आगे कहा कि मैंने यह गौर किया कि राहुल ने गेंद को देखकर अपने शॉट का चयन किया जो कि बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि राहुल ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश नहीं कर रहे थे और यह बात उनके पक्ष में गई। राहुल अभ्यास मैच में शतक लगाकर इस मैच में उतरे थे।

close whatsapp