वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर बिताए खास पल को किया याद

सहवाग और सचिन कई वर्षों तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दिखे।

Advertisement

Virender Sehwag & Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने एक साथ कई मैच खेले हैं और कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। सचिन और सहवाग ने मिलकर कई मौकों पर आक्रामक और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला। वीरेंद्र सहवाग शनिवार को द कपिल शर्मा शो के कार्यक्रम के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ दिलचस्प बातों को साझा करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

सहवाग ने बताया कैसे सचिन की भविष्यवाणी सच हुई

द कपिल शर्मा शो में अपनी पूर्व साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के साथ पहुंचे वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया, जहां तेंदुलकर ने गेंद का सामना करने से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि किस प्रकार की गेंद आएगी। सहवाग ने उस घटना का विवरण करते हुए सहवाग ने कहा कि उन्होंने गेंद फेंके जाने से पहले ही गेंद कैसे जाएगी बता दिया था पर सचिन आउट हो गए।

फिर तेंदुलकर ने कहा कि, “मैंने जब देखा तब गेंद आउट स्विंग हो रही थी पर गेंद अंदर आ गई। इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी, गेंद को बदल दिया गया था और यह बहाना नहीं है, यह सही कारण है। सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी सच में आंख खोल देने वाली होती थी और मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक भगवान ही कर सकते हैं।”

सहवाग और सचिन 2001 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे थे। उस मैच में भारत एक वक्त 68 रनों पर चार गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रहा था लेकिन वहां पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 220 रनों की साझेदारी हुई जिससे भारत मैच में वापस आ गया। टेस्ट क्रिकेट में सहवाग का करियर शानदार रहा था, जहां उन्होंने 104 मैचों में 49 से अधिक की औसत से 8586 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 32 अर्धशतक और 23 शतक दर्ज हैं।

Advertisement