वीरेन्द्र सहवाग ने बताया क्यों उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स के निर्णय पर
अद्यतन - जनवरी 15, 2018 5:30 अपराह्न
भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग जो क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया में अपनी टिप्पणी के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है उन्होंने हाल में ही स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि किस खिलाड़ी को आने वाले आईपीएल सीजन में विराट कोहली से भी अधिक पैसे मिल सकते है.
विराट से अधिक इस खिलाड़ी को मिल सकते है पैसे
अभी तक हम सभी ने आईपीएल की नीलामी के दौरान देखा है कि किस तरह से बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी काफी बड़ी बोली तक लगा बैठते है और इसी पर जब सहवाग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “इस बार कोहली से अधिक पैसे 2 या 3 खिलाड़ियों को मिल सकते है जिस तरह से हमने पिछली बार देखा था कि मुंबई इंडियंस बेन स्टोक्स को लेने के लिए 14 करोड़ तक की बोली लगा बैठी थी लेकिन वे उन्हें फिर भी नहीं खरीद सकी थी और इस बार भी हम ऐसा ही देख सकते है.”
केकेआर का गंभीर को लेकर नहीं है आश्चर्य
इस बार आईपीएल की रिटेंशन जब चल रही थी तो उसके बाद गौतम गंभीर से काफी सुर्खियाँ बटोरी जिसका प्रमुख कारण केकेआर का अपने कप्तान को इस सीजन के लिए रिटेन ना करना जिस पर सहवाग ने कहा कि “मुझे केकेआर के निर्णय से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकी हर टीम को अपनी रणनीति बनाने का पूरा हक है. जब मुझे भी दिल्ली की टीम ने 6 साल के बाद रिटेन नहीं किया था तब भी मुझे हैरानी नहीं हुयीं थी और मैं उसके बाद नीलामी का हिस्स बना था.”
ये खिलाड़ी निलामी में चौका सकता है सबको
आईपीएल की नीलामी के दौरान हर बार सभी को पता होता हैं कि बड़े खिलाड़ियों को तो टीमें खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा देती है लेकिन उसी नीलामी में एक खिलाड़ी ऐसा भी होता है जो अपनी धीरे से आकर सभी को चौका देता और सहवाग ने बताया कि इस बार “यजुवेंद्र चहल को सभी टीम खरीदने के लिए अच्छा पैसा खर्चा कर सकती है लेकिन मुझे लगता है कि आरसीबी की टीम चहल पर आरटीएम का प्रयोग कर सकती है.