युवराज सिंह के क्रिकेट करियर पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

Yuvraj Singh of India. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट जगत का वो सितारा जिसने टीम इंडिया को 28 साल के बाद विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी को कैंसर हो जाने के कारण क्रिकेट से दूर होना पड़ा था जिसके बाद इस फाइटर खिलाड़ी ने एक बार फिर से पूरी तरह फिट हो कर मैदान में वापसी की थी लेकिन ये युवराज सिंह पहले के युवराज से काफी अलग हो चुका था और उम्र के फिटनेस के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पडा जिसके बाद अभी भी युवराज सिंह अपनी वापसी की पूरी कोशिश कर रहे है.

Advertisement
Advertisement

यो – यो टेस्ट को किया पास

बीसीसीआई की तरफ से सभी भारतीय खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट पास करने के बाद भी चयन के लिए उपलब्ध का नियम बनाने के बाद युवराज सिंह भी इस टेस्ट को पास करने में कई बार विफल रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने इस टेस्ट को पास कर लिया. 36 साल की उम्र में युवराज के लिए टीम इंडिया में वापसी करना एक बड़ा कठिन कार्य होगा लेकिन उनके पुराने साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने विषय पर अपनी बिल्कुल अलग ही राय रखी है.

वे मैच विनर है

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह के बारे में कहा कि “भले ही वे इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो लेकिन युवराज एक शानदार खिलाड़ी है और ये उनकी प्रतिभा से साफ़ तौर पर पता चलता है. यहाँ तक की वर्तमान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है मुझे नहीं लगता कि हमें उनके जैसा खिलाड़ी दुबारा मिल सकेगा यदि उनका फॉर्म अच्छा है तो वे एक मैच विनर खिलाड़ी है.”

युवराज भी वापसी कर सकते है

वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस बयान में आगे युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी पर बोला कि “ये सब चयनकर्ताओ पर निर्भर करता है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही यो-यो टेस्ट भी पास कर चुके है. और यदि आशीष नेहरा 36 साल की उम्र में वापसी कर सकते है तो युवराज सिंह क्यों नहीं 

 

Advertisement