‘एक नाम जिसे मैं देखना चाहता हूं’- वीरेंद्र सहवाग ने इस युवा खिलाड़ी की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया जा रहा है।

Advertisement

Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)

पेपरों पर मजबूत नजर आ रही है टीम इंडिया, हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर होना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में फेल साबित हुए। और अब शायद फैंस को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी युवाओं को मौका देने के लिए टी-20 टीम में जगह खाली कर सकते हैं। और इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को लेकर बड़ा दिया है। सहवाग को लगता है कि पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी।

बता दें कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा पृथ्वी शाॅ को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। और अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज की एक वीडियो में पृथ्वी शाॅ को लेकर काफी कुछ कहा है।

सहवाग ने पृथ्वी शाॅ को लेकर कहा कि, एक नाम है जिसे मैं देखना चाहता हूं। वह इस समय ना तो टी-20 टीम हैं और ना ही वनडे टीम में, उसे टेस्ट मैच खेले हुए भी काफी समय हो गया है। मैं उसे वापसी करता हुआ देखना चाहता हूं। लेकिन मुझे आशा है कि वह 2023 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होगा।

इसके अलावा सहवाग ने कहा कि पृथ्वी शाॅ के पास शानदार अटैक करने की काबिलियत है। लेकिन फिर भी उसे ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व के लिए नहीं चुना गया। शाॅ एक ऐसा बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सकता है। वह टी-20 क्रिकेट में फिट बैठता है। उसे आपको कम से कम रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करना चाहिए था।

Advertisement