पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज को लेकर विवादित बयान देने वाले क्रिस गेल को विव रिचर्ड्स ने लगाई फटकार
क्रिस गेल फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम के साथ अभ्यास में जुड़ गए हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 15, 2021 5:13 अपराह्न

हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में क्रिस गेल के चयन पर सवाल उठाया था। एम्ब्रोस ने कहा था कि गेल ने हाल-फिलहाल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है जिसके कारण टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में उनका ऑटोमैटिक चयन नहीं करना चाहिए।
इसको लेकर गेल ने भी एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि कर्टली एम्ब्रोस के लिए उनके दिल में अब कोई इज्जत नहीं है, साथ ही उनके साथ मेरे रिश्ते खत्म हो चुके हैं। अब इस विवाद में पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विव रिचर्ड्स की भी एंट्री हुई है, जिन्होंने एम्ब्रोस के पक्ष में बयान दिया है।
विव रिचर्ड्स की गेल को फटकार
The Daily Observer से बातचीत करते हुए विव रिचर्ड्स ने कहा कि, “यह कर्टली एम्ब्रोस की अपनी खुद की राय है और उनको ये करने का पूरा हक है। उन्होंने सर्वोच्च स्तर पर उतनी उपलब्धि हासिल की है जितनी क्रिस गेल ने अपने करियर में की है इसलिए आपके मन में उनके लिए सम्मान होना चाहिए। इसलिए जब आप सुनते हैं कि एक ऐसा व्यक्ति आपके बारे में कुछ कह रहा है जो इस खेल का दिग्गज है तो जाहिर तौर पर आपके लिए उस व्यक्ति के लिए सम्मान होना चाहिए।”
विव रिचर्ड्स ने आगे कहा, “अगर मैं क्रिस गेल होता, तो मैं इसे सकारात्मक तरीके से देखता और ये सोचता कि मैं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में क्या हासिल करना चाहता हूं क्योंकि यह सिर्फ कर्टली की सोच नहीं है। ऐसे और भी कई लोग हैं जिन्होंने गेल के टीम में होने को लेकर आलोचना की है। मेरी राय में वह अभी भी एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें इस आलोचना को अपनी प्रेरणा के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।”