खतरे से बाहर है ऋषभ पंत, वीवीएस लक्ष्मण ने बस ड्राइवर सुशील कुमार की ट्विटर में की जमकर तारीफ

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिए सुशील कुमार को उनके इस सराहनीय काम के लिए शुक्रिया कहा।

Advertisement

VVS Laxman, Sushil Kumar and Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)

30 दिसंबर की सुबह भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। वो अपनी कार से अपने घर वापस आ रहे थे जब डिवाइडर से उनकी कार लड़ गई और इसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई। इस खबर के बाहर आते ही क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। हालांकि भारतीय क्रिकेटर अभी खतरे से बाहर है।

Advertisement
Advertisement

इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और NCA के मुख्य वीवीएस लक्ष्मण ने बस ड्राइवर सुशील कुमार की जमकर प्रशंसा की है जिन्होंने ऋषभ पंत को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया। बता दें, नए साल के लिए ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे और इसी वजह से वो अकेले अपनी कार में बैठकर घर आ रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे में उनकी कार डिवाइडर से लड़ गई। कार पूरी तरह आग में जलकर राख हो गई लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने खिड़की तोड़ अपनी जान बचाई।

उसी समय हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार ने चोटिल क्रिकेटर को एक बेहतर जगह में लाकर रखा और उन्हें बेडशीट से पूरी तरह से लपेट दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि पंत का काफी खून बह रहा था। इसके बाद सुशील ने एंबुलेंस बुलाई और ऋषभ पंत की मां को भी फोन करने की कोशिश की। वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिए सुशील कुमार को उनके इस सराहनीय काम के लिए शुक्रिया कहा।

ये रहा वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट:

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ सुशील कुमार को धन्यवाद, हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जिन्होंने ऋषभ पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला और फिर बेडशीट में लपेटकर एंबुलेंस को बुलाया। हम आपका एहसानमंद रहेंगे जो आपने बिना अपनी परवाह किए इस खिलाड़ी की जान बचाई, सुशील जी #RealHero’

फिलहाल ऋषभ पंत खतरे से बाहर है। उनका दिमाग भी ठीक है और MRI स्कैन की रिपोर्ट भी ठीक है। बता दें, ऋषभ पंत के सिर में काफी चोट लगी थी लेकिन अब सारी रिपोर्ट नॉर्मल है। इस हादसे के बाद ऐसी में लगाई जा सकती है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Advertisement