टीम इंडिया की हिम्मत के मुरीद हुए वीवीएस लक्ष्मण, कहा- BCCI को देना चाहिए श्रेय

इंग्लैंड को हराकर भारत ने अपना पांचवां अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

Advertisement

VVS Laxman. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)

भारत U19 ने एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ICC U19 विश्व कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड टीम को मात दी और इस जीत के आधार पर, उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाते हुए जूनियर लेवल पर पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीता। भारत के सभी कोनों के साथ-साथ दुनिया भर में युवाओं की प्रशंसा की गई और उनमें से एक विश्व क्रिकेट के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी थे।

Advertisement
Advertisement

इस महान बल्लेबाज ने भारतीय टीम के शानदार अभियान के पीछे का कारण बताया। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए इसे एक विशेष जीत कहा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत की युवा टीम कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़कर विश्व विजेता बनी है।

मुझे लगता है कि इसके लिए बीसीसीआई को सराहना मिलनी चाहिए: लक्ष्मण

मैच के बाद इंटरव्यू में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, “मुझे लगता है कि सबसे पहले BCCI को श्रेय देना चाहिए। जितने मैच और टूर्नामेंट प्रत्येक आयु वर्ग के स्तर पर होते हैं, चाहे अंडर-16, अंडर-19 या अंडर-23 हो, हर स्तर पर खिलाड़ियों को काफी मैच खेलने को मिल रहे हैं। दुर्भाग्य से कोविड के कारण उन्हें कोई टूर्नामेंट खेलने को नहीं मिला और इसलिए मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट जीत बहुत खास है।”

भारत की जीत पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, “सबसे पहले चयन समिति को बहुत-बहुत बधाई। यह एक नई चयन समिति थी और उनके लिए इन खिलाड़ियों की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण था। उसके बाद, मुख्य कोच ऋषिकेश के साथ कोचिंग स्टाफ, साई राज, मुनीश और सभी सहयोगी स्टाफ, जिस तरह से उन्होंने इस समूह को एक साथ लाया, उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और एशिया कप जीता। इस विश्व कप की तैयारी शानदार थी।”

लक्ष्मण ने कोरोना से जीतने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा “लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच में, हम सभी जानते हैं कि लड़कों के साथ क्या हुआ। खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी ने जिस तरह का लचीलापन और सकारात्मक रवैया दिखाया वह शानदार था।”

Advertisement