LPL 2022: वानिंदु हसरंगा ने लंका प्रीमियर लीग में रचा इतिहास, झटकी टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक 

हसरंगा ने तीन ओवर में चार विकेट किए अपने नाम।

Advertisement

Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter)

लंका प्रीमियर लीग का नया सीजन 6 दिसंबर से शुरू हो चुका है और टूर्नामेंट के दूसरे ही लीग मैच में इतिहास रच दिया गया है। बता दें कि वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली कैंडी फाल्कन ने हसरंगा की हैट्रिक की बदौलत लीग के दूसरे ही मैच में कोलंबो स्टार्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि यह घटना कोलंबो स्टार्स की पारी के सातवें ओवर में घटी, इस ओवर की तीसरी गेंद पर वानिंदू हसरंगा ने दिनेश चांदीमल (9) को चलता किया और इसके बाद अगली दो गेंद पर हसरंगा ने बैनी होवेल (0) और सीकुगे प्रसन्ना (0) को पगबाधा आउट कर हैट्रिक पूरी की। साथ ही बता दें कि वानिंदु हसरंगा लीग इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं मैच में हसरंगा की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलंबो स्टार्स ने अपने आखिरी 6 विकेट 50 रनों के अंदर गंवा दिए। तो हसरंगा ने अपने तीन ओवर में चार विकेट झटके और अपनी टीम को मैच में 109 रनों से जीत दिलाने महत्वपूर्ण भूमिक निभाई।

मैं हमेशा शानदार गेंदबाजी करने को देखता हूं- वानिंदु हसरंगा

मैच खत्म होने के बाद वानिंदू हसरंगा ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा, मैच जीतने का क्रेडिट हमारे बल्लेबाजों को जाता है, मेरी दूसरी टी-20 हैट्रिक, मैं बहुत खुश हूं। अनुभव मिलने के बाद ऐसा होता है। मैच में पहले दो विकेट के लिए मैंने गुगली डाली। मैच के दौरान एक कप्तान के रूप में, मैं अधिक जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं चाहे मैं कप्तान हूं या नहीं।

दूसरी तरफ कोलंबो स्टार्स और कैंडी फाल्कन के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं तो मैच में कोलंबो ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे फ्लेचर के नाबाद 102 रन की बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जबाव में टारगेट का पीछा करने उतरी कोलंबो हसंरगा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 14.3 ओवर में 90 रनों पर सिमट गई।

Advertisement