PBKS बनाम RCB: पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद वानिंदु हसरंगा ने इस स्टार फुटबॉलर की नकल कर मनाया जश्न

RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement

Neymar and Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है और अभी तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया, जिसमें PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की तरफ से टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर हावी हो गए और केवल 57 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

उसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (41) और दिनेश कार्तिक (32) ने भी टीम के लिए अपना योगदान दिया और स्कोर को 205 रनों तक ले गए। वहीं RCB विपक्षी टीम के सामने एक अच्छे स्कोर को रखने के बाद इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन पंजाब की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने भी अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दी।

शिखर धवन ने 5 चौके और एक छक्का लगाकर 29 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल भी एक कप्तान के तौर पर मैच विनिंग पारी खेलने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने वानिंदु हसरंगा को गेंदबाजी अटैक में शामिल किया जिन्होंने अपनी एक शानदार डिलीवरी की और मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद हसरंगा ने फुटबॉल स्टार नेमार के अंदाज में जश्न मनाया।

पंजाब किंग्स ने एक ओवर रहते मैच जीता

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की शानदार शुरुआत का भरपूर फायदा टीम को मिला। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भानुका राजापक्षा ने RCB के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 43 रनों की तूफानी पारी खेली। एक समय ऐसा भी था जब लियम लिविंगस्टोन और राज बावा के आउट होने के मैच में RCB के खेमें में जीत की उम्मीद फिर से जाग गयी थी।

लेकिन दांए हाथ के बल्लेबाज शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ एक तेज साझेदारी की मदद से पंजाब को मैच जिताने में कामयाब रहे। शाहरुख खान ने एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ ने केवल 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अंत में पंजाब किंग्स ने इस मैच को एक ओवर रहते 5 विकेट से जीत लिया।

Advertisement