आईसीसी रैंकिंग में दिखा वानिंदु हसरंगा का दबदबा, बने नंबर-1 T20I गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी रैंकिंग में दिखा वानिंदु हसरंगा का दबदबा, बने नंबर-1 T20I गेंदबाज

बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टाॅप में बने हुए हैं जबकि आर आश्विन को गेंदबाजी में पांच अंको का फायदा हुआ है।

wanindu hasaranga (pic source-twitter)
wanindu hasaranga (pic source-twitter)

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने जारी ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिग में धमाल मचा दिया है। वह टी-20 गेंदबाजी के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। हाल में ही हसरंगा ने जारी टी-20 विश्व कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से वह आईसीसी रैंकिग के नंबर- गेंदबाज बन गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव जारी में ताजा आईसीसी रैंकिग में पहले पायदान पर बने हुए हैं।

बता दें कि हसरंगा ने टी-20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका के आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन दो विकेट झटके थे। साथ ही पूरे टी-20 विश्व कप में हसरंगा ने 15 विकेट निकाल, राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंकिग हासिल कर ली है। साथ ही हसरंगा ने पिछली बार यूएई में हुए टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिग हासिल की है।

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में टाॅप पर

इसके अलावा टी-20 बल्लेबाजी में भारत के सूर्यकुमार यादव टाॅप पर बने हुए हैं। यादव ने जारी टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद यह रैंकिग हासिल की थी। साथ ही यादव अभी तक टी-20 विश्व कप में 225 रन बना चुके हैं। और जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदो में 61 रनों की तूफानी पारी के बाद रैंकिग में 6 अंक की बढ़ोतरी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने करियर की बैस्ट 869 रेटिंग पाॅइंट हासिल की। वह अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से 39 पाॅइंट से आगे हैं।

साथ ही दूसरी तरफ गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और एडम जंपा को भी फायदा हुआ है, दोनों ही टाॅप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हेजलवुड चौथे से तीसरे और जंपा सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले आर आश्विन पांच अंको की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

साथ ही टी-20 ऑलराउंडर रैंकिग में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा करियर की बैस्ट रैंकिग हासिल करते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज नसुम अहमद 6 पायदान चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैड के लाॅकी फर्ग्यूसन 30वें तो साउथ अफ्रीका के वायन पार्नेल 37वें और अफगानिस्तान के नवीन उल हक 20 अंको की छलांग के साथ 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

close whatsapp