श्रीलंकाई टीम को मिला नया T20I कप्तान, अब यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

वानिंदु हसरंगा को इस साल ऑक्शन से पहले RCB ने रिलीज कर दिया था।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) जल्द ही वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को मेन्स T20I टीम का अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। वह इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि ऑलराउंडर अगस्त में लंका प्रीमियर लीग में खेलते समय चोटिल हो गए थे। वह इस साल की शुरुआत में हुए वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे।

Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को श्रीलंका टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना है, जबकि इसकी पुष्टि हो गई है कि दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि एसएलसी (SLC) चयन समिति सोमवार को फिर से बैठक करेगी और जनवरी 2024 में जिम्बाब्वे के श्रीलंका दौरे से पहले निर्णय लेगी।

बता दें कि हसंरगा श्रीलंका टीम के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर रहे।

RCB ने हसरंगा को किया था रिलीज

वहीं वानिंदु हसरंगा को इस साल ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज कर दिया था। मगर मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

बात करें श्रीलंकाई टीम की तो वह क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतकर भारत में हुए वर्ल्ड कप आयोजन हिस्सा बनी थी। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा था। वह ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट में काफी उथल-पुथल भी मचा।

वहीं अब श्रीलंका 6 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें- इन दिनों टाइम पास करने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, नहीं छोड़ रहे हैं कोई कमी

Advertisement