IPL शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने की अक्षर पटेल की तारीफ, कहा- आगामी सीजन में वो करेगा बेहतरीन प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने की अक्षर पटेल की तारीफ, कहा- आगामी सीजन में वो करेगा बेहतरीन प्रदर्शन

रिकी पोंटिंग ने कहा कि अक्षर पटेल IPL 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं। बड़ी

Axar Patel and Ricky Ponting (photo source: twitter)
Axar Patel and Ricky Ponting (photo source: twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी खूब रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी प्रशंसा की। वहीं अक्षर पटेल के बेहतरीन परफॉरमेंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी हाल ही में बड़ा बयान दिया है।

अक्षर पटेल IPL 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं-रिकी पोंटिंग 

दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल ने अर्धशतक बनाया जिससे भारत को मैच में काफी फायदा हुआ। वहीं आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वह शतक बनाने से कुछ रन दूर रह गए थे। वहीं अक्षर पटेल की इस बेहतरीन पारी पर रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, वह IPL में भी धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मैं अक्षर को काफी लंबे समय से जनता हूं। जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था। मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजीवाली स्किल है। लेकिन पिछले दो सालों से वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था।

रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यु में कहा कि, हमने उनकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए, जिससे उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को और शॉर्ट पिच गेंदों को बेहतर तरीके से खेलने में मदद मिली। दरअसल इससे पहले शार्ट पिच गेंद उनकी कमजोरी हुआ करती थी। लेकिन वह अब बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और IPL 2023 में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं।

बता दें अक्षर पटेल पहले मुंबई इंडियन के लिए खेला करते थे। फिर उसके बाद वह 5 साल तक पंजाब की टीम से जुड़े रहे। वहीं पिछले चार सत्र से वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं।

close whatsapp