रोहित को हटा कर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते हैं राहुल द्रविड़!

राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की है।

Advertisement

Rahul Dravid & Hardilk Pandya (Photo Source: Twitter)

भारत 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारतीय टीम इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना ही मैदान में उतरेगी। लेकिन एक खिलाड़ी जो अपने शानदार आईपीएल अभियान के बाद इस सीरीज के दौरान सभी की नजरों पर होगा, वह है हार्दिक पांड्या। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि वे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement
Advertisement

पिछले कुछ वर्षों में कई चोट से जूझने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान ने फॉर्म में वापसी की। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ एक सफल सत्र के बाद वो टीम इंडिया में भी वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने जमकर की हार्दिक पांड्या की तारीफ

पांड्या इस सीजन में अपने बल्लेबाजी स्किल में भी काफी प्रभावशाली दिखे थे और इस सीजन वो बल्लेबाजी करने के लिए काफी ऊपर भी आए थे, और उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 487 रन बनाए। टीम इंडिया के कोच द्रविड़ ने भी 28 वर्षीय नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तेजतर्रार बल्लेबाज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की भी बात कही।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “पूरे आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ था। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। इस समय हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं। हम एक क्रिकेटर के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ योगदान चाहते हैं।”

द्रविड़ ने आगे यह भी कहा कि, ‘उनकी वापसी अच्छी है। हार्दिक फॉर्म में होने पर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खिलाड़ी हैं। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं और आईपीएल में भी जबर्दस्त फॉर्म में थे।’

Advertisement